Home » देश » नैशनल काॅलेज आॅफ एजुकेशन, सिरसा महाविद्यालय में राष्ट्रव्यापी महिला स्वास्थ्य अभियान का आयोजन।

नैशनल काॅलेज आॅफ एजुकेशन, सिरसा महाविद्यालय में राष्ट्रव्यापी महिला स्वास्थ्य अभियान का आयोजन।

Facebook
Twitter
WhatsApp
11 Views

नैशनल काॅलेज आॅफ एजुकेशन, सिरसा महाविद्यालय में वूमैन सैल एवम् हैल्थ एंड फिटनैस कमेटी और फूड एंड
न्यूट्रीऐंट अवेयरनैस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी महिला
स्वास्थ्य अभियान का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार रहा। यह अभियान 7
सितंबर से 2 अक्तूबर 2025 तक चलाया गया। काॅलेज प्राचार्या डाॅ0 पूनम मिगलानी ने इस अभियान का मुख्य
उद्ेदश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को बढावा देकर सशक्त परिवारों और एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करना बताया
और इसके साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता और सशक्तीकरण के प्रति जागरूकता फैलाना बताया।
इस पखवाडे के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसके तहत इंचार्ज डाॅ0 वंदना रानी व श्रीमती
नीलम वर्मा द्वारा विद्यार्थियों को सिविल हस्पताल, सिरसा में लेकर जाया गया जहां पर महिला शिक्षकों व
छात्राध्यापिकाओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह बीमारियों की
जांच की गई । इसके पश्चात सिविल हस्पताल में मौजूद डाइटिशियन डाॅ0 सोनू कुमारी ने विद्यार्थियो को संतुलित
आहार लेने, नियमित व्यायाम करने, नियमित स्वास्थ्य जांच और माहवारी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के बारे में
बताया क्योंकि स्वस्थ महिला ही शिक्षा, रोजगार और समाजसेवा में सशक्त रहकर पूरे परिवार को सशक्त बना
सकती है। हस्पताल के आईसीटीसी कांउसलर कमल निर्वाण ने विद्यार्थियों को टी0 बी0 रोग के कारण, निवारण
तथा सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के प्रति जागरूक किया।
अगली श्रृंखला में विषय स्वस्थ नारी, सशक्त नारी पर समूह चर्चा करवाई गई जिसमें छात्रों ने अपने-अपने विचार
प्रस्तुत किए, उन्होंने नारी शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर अत्यधिक जोर देने के लिए कहा। इसी कडी आगे बढाते हुए
डाॅक्यूमैंटरी द्वारा महिला छात्रों को दिखाया गया कि स्वस्थ शरीर के साथ-साथ स्वस्थ मानसिकता का होना भी
कितना महत्वपूर्ण है। हमें निरंतर खान-पान पर ध्यान देने के साथ-साथ व स्वस्थ्य जांच करवाते रहना चाहिए। अंत
में सभी ने राष्ट्रव्यापी महिला स्वस्थ्य अभियान में अपना संपूर्ण योगदान देने की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices