अग्रोहा धाम में लगने वाला 7 अक्टूबर को विशाल वार्षिक मेला हर दृष्टिकोण से ऐतिहासिक होगा- बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम में अग्रवाल समाज को आगे बढ़ाने के लिए जरूरतमंद की सहायता के लिए कोष का गठन किया जाएगा- बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम की कोशिश है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलें- बजरंग गर्ग
देश व प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की जरूरत है- बजरंग गर्ग
सरकार को युवाओं को रोजगार देने के लिए व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है- बजरंग गर्ग
जींद- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में निजी होटल जींद में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा धाम में लगने वाले 7 अक्टूबर को विशाल वार्षिक मेले की तैयारी पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में लगने वाला 7 अक्टूबर को विशाल वार्षिक मेला हर दृष्टिकोण से ऐतिहासिक होगा। मेले में जीटीवी के चेयरमैन व पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्र, हरियाणा निकाय मंत्री विपुल गोयल, हिसार विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, पंजाब केबिनेट मंत्री वीरेंद्र गोयल, जगतगुरु महाब्रह्मऋषि कुमार स्वामी जी, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल आदि नेता, उद्योगपति व प्रमुख समाजसेवी भाग लेंगे। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम की इकाइयों का देश व प्रदेश में विस्तार किया जा रहा है। अग्रोहा धाम में अग्रवाल समाज को आगे बढ़ाने के लिए जरूरतमंद की सहायता के लिए कोष का गठन किया जाएगा। जिसमें युवाओं को आगे बढ़ाने में सहायता होगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम की कोशिश है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलें और उच्च शिक्षा प्राप्त करके आगे बढ़े। हमारी यह भी कोशिश होगी कि युवा ज्यादा से ज्यादा अपना खुद का व्यापार करके ज्यादा से ज्यादा तरक्की करें। युवा देश का भविष्य है। देश की तरक्की व विकास में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान है मगर हम सबको मिलजुल कर देश व प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की जरूरत है। सरकार को युवाओं को रोजगार देने के लिए व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है। देश व प्रदेश में जितना व्यापार व उद्योग बढ़ेगा उससे लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के प्रदेश उपप्रधान महावीर कंप्यूटर, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, जींद जिला प्रधान ईश्वर गोयल, शहरी प्रधान अशोक गोयल, सचिव सुरेश गर्ग, संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, सहसचिव निरंजन गोयल, युवा जिला प्रधान दीपक गोयल, युवा शहरी प्रधान नीरज गोयल, प्रमुख समाजसेवी जय कुमार गोयल, सतीश जिंदल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।



