अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर संस्था के शाखा अध्यक्ष दिनेश गुप्ता टिंकू के सानिध्य में स्थानीय गांधी चौक में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर चौक में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक सदस्य प्रीतम बांसल, पंजाब राज्य के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, उपाध्यक्ष पंकज गोयल, प्रमुख समाजसेवियों में प्यारे लाल सेठी, यशपाल गर्ग, धर्मपाल मित्तल, रि. एजीएम सुभाष मैहता, रि. एजीएम परमजीत कोचर, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, पूर्व पार्षद सुभाष मित्तल, युवा रक्तदान सोसायटी के प्रतिनिधि संतोष शर्मा, डा. प्रेम गोयल एवं नागेश शर्मा उपस्थित थे।
इस अवसर पर राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन, असहयोग आंदोलन, नमक कानून के खिलाफ डांडी यात्रा जैसे बहुत से ऐसे उल्लेखनीय कार्य किए जो भारतीय इतिहास में मील का पत्थर बन चुके हैं। उन्होंने केवल धोती और चादर ओढ़ कर सादगी से जीवन व्यतीत किया जिन्हें भारतीयों द्वारा सदैव याद किया जाता रहेगा। वह एक ऐसे सौभाग्यशाली नेता हुए जिनका भारतीय करंसी पर प्रकाशित चित्र आज भी भारत देश की पहचान है। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान नारा दिया था जिसका उद्घोष आज भी शान और गर्व के साथ किया जाता है। उन्होंने अंत में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जैसे नेताओं के जीवन से हमें राष्ट्र भक्ति और देश प्रेम की प्रेरणा मिलती है। सभा का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। शाखा अध्यक्ष दिनेश बांसल टिंकू ने सभा में पहुंचे सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।



