Home » देश » मुख्यमंत्री ने गांव गदराना के आंगनबाड़ी नवीनीकरण भवन का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने गांव गदराना के आंगनबाड़ी नवीनीकरण भवन का किया उद्घाटन

Facebook
Twitter
WhatsApp
10 Views

सिरसा। गांव गदराना में डी-प्लान (अनूसूचित जाति) योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र के नवीनीकरण भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्चुअल तरीके से किया। इस मौके पर आयोजित समारोह में सरपंच समरपाल कौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर सरपंच ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार देश का आधार है। महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना समाज को मजबूत करने के लिए आवश्यक है। इस दिशा में राज्य सरकार बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण, स्वास्थ्य और प्रारंभिक शिक्षा से जुड़ी सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 से पूरे देश में पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। परिवार के प्रति समर्पण के कारण महिलाएं अक्सर अपनी सेहत की अनदेखी कर देती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने कामकाजी महिलाओं के छोटे बच्चों की देखभाल के लिए विस्तृत क्रेच नीति लागू की है। इस मौके पर सबसे स्वच्छ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सुपोषित आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। प्रत्येक खंड से 3-3 कार्यकर्ताओं को यह सम्मान दिया गया। सम्मान स्वरूप 1100 रुपए की राशि कार्यकर्ताओं के खाते में ट्रांसफर की गई। इस मौके पर सुपरवाइजर सोनिका, आंगनवाड़ी वर्कर्स जसप्रीत कौर, एडब्ल्यूएच परमजीत कौर, सावत्री, देवी, वीरपाल कौर, परमजीत कौर, अनीता, हरमेश, आशा वर्कर वीरपाल कौर, सुमन, गुगना व राजवीर सहित अन्य कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices