। डबवाली पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में सख्त कार्रवाई करते हुए दौरान थाना शहर पुलिस ने 07.08 ग्राम हेरोइन तस्करी के मामले में असल तस्कर महिला निवासी नरसिंह कालोनी पंजाब को काबू कर जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी थाना शहर नि. अनिल कुमार ने बताया कि दिनांक 26.08.2025 को प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली उप नि. सुरेश कुमार की टीम में तैनात एएसआई मनोहर लाल ने अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के दौरान नजदीक ओवरब्रिज मलोट रोड मंडी डबवाली आरोपी राकेश उर्फ टोनी पुत्र प्रदीप निवासी वार्ड न. 13 मंडी डबवाली को 07.80 ग्राम हेरोइन सहित काबू कर बंद जेल करवाया गया था । जो आरोपी राकेश उर्फ टोनी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसे यह हेरोइन महिला निवासी नरसिंह कॉलोनी पंजाब ने ही बेची थी । जो मामले की तफ्तीश करते हुए एएसआई विजय कुमार ने अपने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । महिला आरोपी को अदालत में पेश किया गया । जो आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया ।



