सदैव धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए कांडा परिवार के आभारी रहेंगे: आयोजक
सिरसा । माँ काली सेवा समिति सिरसा की ओर से वार्ड 15 कीर्तिनगर शिवमंदिर वाली गली नंबर 06 के समीप आयोजित पहले काली माता के विशाल जागरण और झोपड़ा रोड कुम्हारो वाली गली चत्तरगढ़पट्टी वार्ड नंबर 32 में मजदूर संघ जय माँ दुर्गा पूजा समिति ओर से भव्य 05 वें माँ भगवती के विशाल जागरण में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज और वरिष्ठ भाजपा नेता व श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा के प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व सिरसा नगर परिषद चेयरमैन रीना सेठी ने ज्योत प्रज्वलित कर पूजा अर्चना करते हुए सभी की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए कामना की। इस जागरण में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व सिरसा नगर परिषद चेयरमैन रीना सेठी व अन्य अतिथि का आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सिरसा नगर परिषद चेयरमैन रीना सेठी व बतौर विशेष अतिथि पार्षद वार्ड 15 हेमराज शर्मा और पार्षद प्रतिनिधि 32 वार्ड पूर्व पार्षद सुनील कुमार ने सबसे पहले श्री गणेश पूजन किया। बाद में मां दुर्गा और अन्य देवी देवताओं की पूजा करते हुए ज्योति प्रज्वलित की। इस कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि पार्षद हेमराज शर्मा और पूर्व पार्षद सुनील कुमार शामिल हुए।



