Home » देश » कालांवाली में धुंआ रूपी कोहरे ने दी दस्तक

कालांवाली में धुंआ रूपी कोहरे ने दी दस्तक

Facebook
Twitter
WhatsApp
61 Views

 

नमी के साथ आया धुंआ रूपी कोहरा, आने वाले दिनों में बढ़ सकती है सर्दी – इस बार दिवाली से पहले ही कोहरे ने दी दस्तक

कालांवाली।
नगर और आसपास के इलाकों में शुक्रवार की सुबह लोगों ने मौसम में अचानक आए बदलाव का अहसास किया। हल्की नमी के साथ धुंआ रूपी कोहरे ने दस्तक देकर आने वाली ठंडी ऋतु का संकेत दे दिया। आमतौर पर कोहरा नवंबर के मध्य से शुरू होता है, लेकिन इस बार दिवाली से पहले ही कोहरे की चादर ने दस्तक दे दी है। इससे जहां लोगों को सर्द हवाओं का अहसास हुआ, वहीं मौसम विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इस बार सर्दी का मौसम अपेक्षाकृत जल्दी और ज्यादा ठंडक वाला रहेगा।

सुबह की दृश्यता पर पड़ा असर

कालांवाली क्षेत्र में सुबह के समय धुंध जैसी परत छाई रही। किसानों और राहगीरों ने बताया कि खेतों में दूर तक नजर नहीं आ रहा था। सड़क मार्गों पर भी वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार हवा में नमी की अधिकता और रात का तापमान गिरने से यह धुंआ रूपी कोहरा बन रहा है।

दिवाली से पहले मौसम में बदलाव

स्थानीय बुजुर्ग बताते हैं कि पहले दिवाली के बाद ही ठंड और कोहरे का मौसम आता था, लेकिन अब मौसम का मिजाज बदल रहा है। प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के कारण कोहरे का असर जल्दी दिखाई देने लगा है। इस बार दिवाली से पहले ही लोगों को कोहरे का अनुभव हो रहा है।

किसानों की चिंता और उम्मीद

किसानों का कहना है कि कोहरे का समय से आना फसलों के लिए शुभ संकेत भी है, लेकिन अगर कोहरा ज्यादा घना और लंबा खिंचता है तो सरसों और गेंहू की फसल पर प्रतिकूल असर भी पड़ सकता है। वहीं, नमी से रबी फसलों को फायदा मिलने की संभावना जताई जा रही है।

स्वास्थ्य पर असर का अंदेशा

चिकित्सकों का कहना है कि धुंआ रूपी कोहरे में प्रदूषण के कण भी शामिल हो जाते हैं, जिससे सांस और आंखों की समस्याएं बढ़ सकती हैं। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। लोगों को सुबह और रात के समय बाहर निकलते वक्त गरम कपड़े पहनने और मास्क का इस्तेमाल करने की हिदायत दी जा रही है।

आने वाले दिनों में बढ़ सकती है ठंड

मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले कुछ दिनों में रात का तापमान और गिरेगा तथा कोहरे का असर और बढ़ सकता है। अगर यही स्थिति रही तो अक्टूबर के अंत तक ही कड़ाके की ठंड दस्तक दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices