12 Views
शनिवार 4 अक्तूबर को डेरा बाबा भूमण शाह जी गद्दी कच्चा पक्का मल्लेवाला में परम पूज्य गुरु बाबा सेवा दास जी की छठी बरसी समागम श्रद्धा भाव से मनाया गया । इस समागम में इलाके से सैंकड़ों श्रद्धालु दरबार में पहुंचे और बाबा जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । सुबह 10 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ के भोग डाले गए और 11 से 1 बजे तक भजन मंडली द्वारा कीर्तन करके संगत में हाजरी लगवाई । उसके उपरांत दरबार में गद्दीनशीन बाबा हरिनाम दास जी ने सत्संग में अपने पावन वचनों से संगत को निहाल किया। और बाबा सेवादास जी के जीवन दर्शन बारे संगत को अवगत कराया और बाबा जी द्वारा दिखाए रास्ते पर चलने का संदेश दिया ।पूज्य गुरु बाबा सेवादास जी की अगुवाई में दरबार का बहुत विस्तार किया गया और बाबा जी संगतों को सत्संग भजन सिमरन और नाम से जोड़कर उनका उद्धार किया। डेरा में उपस्थित समूह
श्रद्धालुओं के लिए लंगर की सुंदर व्यवस्था की गई व अटूट लंगर चलाया गया। सेवादारों ने पिछले दिनों से लगातार तन मन से सेवा निभाई और पूरी व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने पर प्रबंधन समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Post Views: 11



