सिरसा। रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम में एकादशी के पावन अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। दीपेश गोयल ने बताया कि सर्वप्रथम मंदिर के पुजारी रामशरण, उमेश व विजेंद्र ने विधि-विधान से संरक्षक भारत भूष्ण गुप्ता की देखरेख में पूजा अर्चना करवाई। इसके बाद बाबा को भंडारे का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। इसी उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें मंदिर कमेटी के प्रधान डा. श्याम सुंदर गुप्ता व डा. मनदीप सिंह ने अपनी मधुर वाणी से बाबा को रात भर रिझाया। चन्दन चौक पुरावा मंगल कलश सजावा, प्यारा सा मुखड़ा, घुंघराले केश, कलयुग का राजा,
खाटु नरेश, मन की बातां सांवरिया न आज सुनाकर देख ले, म्हारे सिर पर है बाबा जी रो हाथ कोई तो म्हारो काई करसी, शरणागत की श्याम, बाबा लाज बचाओ जी, थारी मोर छड़ी लहराओं जी, दानी हो कर क्यों चुप बैठा, ये कैसी दातारी रे, ओ श्याम बाबा, क्यों तेरे भक्त दुख्यारे रे, ओ श्याम बाबा, मुझे श्याम तेरा सहारा नहीं होता तो दुनियां में गुजारा कैसे होता…आदि भजनों पर रात भर श्रद्धालु झूमते रहे। आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। वहीं द्वादशी के मौके पर बाबा को खीर-चूरमे का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सन्नी चावला, सुमित चौधरी, दीपा गुप्ता, सुमित नुहियांवाली, आकाश गुप्ता, आशीष धींगड़ा, मोहित अरोड़ा सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।



