11 Views
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत जिला के शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नगर परिषद और नगरपालिका की टीमें जुटी हैं। कहीं व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है तो कहीं पर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सड़क से लेकर बाजारों तक, पार्कों से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई की जा रही है। सिरसा के अलावा मंडी डबवाली, कालांवाली, रानिया औऱ ऐलनाबाद क्षेत्रों में सफाई अभियान जोरों से चलाया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त व जिला नगर आयुक्त वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि नगर परिषद की टीमों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाना है। सफाई कर्मियों ने सुबह से ही सड़कों, गलियों और खाली स्थलों से कूड़ा-कचरा एकत्रित किया। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने दुकानदारों व स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्हें साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाईकर्मियों के प्रयासों से संभव नहीं है, इसके लिए आमजन की भागीदारी बेहद जरूरी है। अभियान के तहत दुकानदारों को विशेष रूप से यह कहा गया कि वे बाजार में कचरा न फैलाएं और ग्राहकों को भी साफ-सुथरा माहौल उपलब्ध करवाने में सहयोग दें।
Post Views: 9



