संकल्प : इस बार स्वदेशी वाली हो दीवाली
नीलोखेड़ी। खंड के सुल्तानपुर गांव में आयोजित विशेष ग्राम सभा को संबोधित करते हुए हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि इस दीपावली पर स्वदेशी वस्तुएँ अपनाएं और घरों को ज्योतिर्मान करने के लिए गांव के कुम्हार के हाथों बने मिट्टी के दीपक प्रयोग करें।
डॉ. चौहान ने कहा कि साज-सज्जा, खान-पान और वस्त्र-आभूषण के मामले में भी इस बार स्वदेशी को अपनाकर ही दीपावली मनाएं। इससे स्थानीय कारीगरों, किसानों और छोटे उद्यमियों को लाभ मिलेगा और भारत की आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
ग्राम सभा में ग्रामीणों और विशेषकर महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की और अपनी समस्याएं व सुझाव साझा किए।
इस अवसर पर गांव पहुंची संसद टीवी की विशेष टीम ने गांव के विकासात्मक कार्यों का अवलोकन किया और उन्हें कैमरे में कैद किया। टीम की अगुआई कर रहे वरिष्ठ पत्रकार रामवीर सिंह श्रेष्ठ ने बताया कि आज की ग्राम सभा और गांव के अन्य विकास कार्यों की उनकी टीम द्वारा तैयार फुटेज ‘ ग्राम गणराज्य ‘ कार्यक्रम का हिस्सा बनेगी। उन्होंने बताया कि नए कलेवर में इस कार्यकम का पहला अंक सुल्तानपुर की विकास यात्रा को समर्पित होगा। इस प्रकार गांव की उन्नत पहलें पूरे देश में दिखाई जाएँगी।
इस मौके पर गांव के सरपंच जसमेर सिंह चौहान, रामेश्वर पंडित, विनोद नंबरदार, राणा सिंह, सविता, रेखा, ईश्वर यादव, सौरभ अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।



