Home » देश » पीएनबी के सिरसा सर्कल की रिटायरी एसोसिएशन के अधिवेशन में उठाए लम्बित पड़े मुद्दे

पीएनबी के सिरसा सर्कल की रिटायरी एसोसिएशन के अधिवेशन में उठाए लम्बित पड़े मुद्दे

Facebook
Twitter
WhatsApp
9 Views

सिरसा। ऑल इंडिया पीएनबी पैंशनर एण्ड रिटायरी एसोसिएशन सिरसा सर्कल का प्रथम त्रिवार्षिक अधिवेशन सिरसा में सर्कल प्रधान रमेश दाहूजा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसमें हरियाणा प्रदेश के महासचिव एम एल अरोड़ा मुख्य वक्ता के रुप में विराजमान रहे तथा बैंक के सर्कल हैड  राजीव गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। राज्य कार्यकारिणी के संगठन मंत्री एस एस डागर, कोषाध्यक्ष के एल विज व एस पी रंगा एवम् सर्कल आफिस से सुनील कुकरेजा खास मेहमान थे। सभी मेहमानों का शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिरसा, डबवाली, फतेहाबाद, टोहाना, भूना, कालांवाली आदि से पधारे एसोसिएशन के सभी सदस्यों का पटके पहनाकर स्वागत किया गया। सर्व प्रथम सर्कल चेयरमैन कस्तूरी छाबड़ा ने अपने स्वागतम सम्बोधन में पूरे देश भर के बैंकों में पंजाब नैशनल बैंक के दूसरे नम्बर पर रहने पर रिटायर्ड कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी तथा साथ ही वर्तमान समय में बैंक प्रबंधन द्वारा रिटायरियों की अनदेखी पर रोष भी व्यक्त किया। कार्यक्रम में  70 वर्षों से अधिक आयु के सदस्यों को एसोसिएशन द्वारा सम्मानित करते हुए उनके स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की गई। मुख्य वक्ता एम एल अरोड़ा ने अपने ओजस्वी भाषण में रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों का पुरजोर समर्थन करते हुए अनेक वर्षों से लम्बित पड़ी हुई मांगों को शीघ्र ही निपटाए जाने की मांग दोहराई,  जिनमें पैंशन अपडेशन, नि:शुल्क हैल्थ इंश्योरेंस, महंगाई भत्ता फार्मूला, होली डे होम की उचित प्रक्रिया,  कंम्यूटेशन मसला आदि शामिल हैं। सर्कल हैड राजीव गर्ग ने अपने सम्बोधन में सभी रिटायर्ड कर्मचारियों के आगामी उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बैंक द्वारा हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर एसोसिएशन के सर्कल चेयरमैन कस्तूरी छाबड़ा को सर्कल का वरिष्ठतम सदस्य होने पर बधाई दी तथा बैंक की ओर से शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। सर्कल सचिव रमेश मक्कड़ ने अपनी गतिविधियों की त्रिवार्षिक रिपोर्ट पेश की, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
मंच संचालन हरदयाल बेरी द्वारा बखूबी निभाया गया। आगामी अवधि के लिए सर्वसम्मति से प्रधान रमेश दाहूजा, सर्कल सचिव रमेश मक्कड़, कोषाध्यक्ष वी के भयाना, चेयरमैन कस्तूरी छाबड़ा, वाइस चेयरमैन सुशील गुप्ता, सोम सेतिया, संरक्षक आर एल माथुर, रमेश जींदगर, उप प्रधान आर एल महमी, एस के मित्तल सहायक सचिव हर दयाल बेरी, संगठन सचिव गिरधारी बराला को नियुक्त किया गया। सभी सदस्यों को स्मृति उपहार भेंट करके कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices