केंद्र सरकार द्वारा अपनी घोषणा के बावजूद अग्रोहा फतेहाबाद सिरसा को रेलवे लाइन से ना जोड़ने पर जनता में बड़ी भारी नाराजगी है- बजरंग गर्ग
सरकार को अग्रोहा फतेहाबाद सिरसा रेलवे लाइन का काम तुरंत प्रभाव से शुरू करना चाहिए- बजरंग गर्ग
केंद्र सरकार को टीलें की खुदाई व उसकी रेख देख का काम अग्रोहा धाम को दे देना चाहिए- बजरंग गर्ग
महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर 30 करोड रुपए की लागत से दो संग्रहालय अग्रोहा धाम में बनाएं गए है- बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम में 7 अक्टूबर को लगने वाला 42 वां विशाल वार्षिक मेला ऐतिहासिक होगा- बजरंग गर्ग
फतेहाबाद- वैश्य समाज की मीटिंग अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा धाम में लगने वाला विशाल वार्षिक मेले पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में 7 अक्टूबर को लगने वाला 42 वां विशाल वार्षिक मेला ऐतिहासिक होगा। मेले में देशभर से भारी संख्या में लोग भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिसार अग्रोहा फतेहाबाद सिरसा को रेलवे लाइन से जोड़ने को केंद्रीय वार्षिक बजट में पास किया हुआ है मगर बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि काफी समय बीत जाने के बावजूद भी अग्रोहा को रेलवे लाइन से नहीं जोड़ा गया। केंद्र सरकार द्वारा अपनी घोषणा के बावजूद अग्रोहा फतेहाबाद सिरसा को रेलवे लाइन से ना जोड़ने पर जनता में बड़ी भारी नाराजगी है। सरकार को अग्रोहा फतेहाबाद सिरसा रेलवे लाइन का काम तुरंत प्रभाव से शुरू करना चाहिए ताकि देश व प्रदेश से आने जाने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिल सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को अग्रोहा धाम टीलें की खुदाई का काम तेजी से करना चाहिए जबकि टीलें की खुदाई का काम 6 महीने से बंद पड़ा है और पहले जो काम हुआ है वह भी बहुत धीमी गति से काम किया गया है। महाराजा अग्रसेन जी का महल जो 125 एकड़ में था वह टीलें के रूप में बदल चुका है जो सड़क से लगभग 20 फूट ऊंचा है जिसकी खुदाई ऊपर तोड़ने के बाद कम से कम नीचे भी लगभग 20 फूट तक खुदाई की जानी है अगर इसी प्रकार टीलें की खुदाई का काम होता है तो खुदाई में काफी साल लग जाएंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को टीलें की खुदाई व उसकी रेख देख का काम अग्रोहा धाम को दे देना चाहिए। टीलें की देख रेख में जो भी खर्च होगा वह अग्रोहा धाम खर्च करने के लिए तैयार है जबकि महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर 30 करोड़ रुपए की लागत से दो संग्रहालय अग्रोहा धाम में बनाएं गए है।इस अवसर पर अग्रोहा धाम फतेहाबाद जिला प्रधान सुरेंद्र मित्तल, महिला प्रधान नेहा मित्तल, विनोद मित्तल, नवल जैन, मनोज गर्ग, ललित गोयल, प्रयास गर्ग, देशराज बंसल, सुरेश गर्ग, कुलदीप गर्ग, दीपक जैन, विनोद गर्ग, राजीव जैन, विनोद जिंदल, राजेंद्र जैन, धर्मवीर मित्तल, दीपक तायल, किशन मोगा, पीसी मित्तल, रवि जैन, लक्ष्मण जैन, अशोक मित्तल, प्रेम मित्तल, राजकुमार जिंदल, प्रवीन जिंदल, देवी दयाल तायल, राजीव जैन, कुलदीप जैन, आत्माराम गोयल, हिमांशु मित्तल, श्याम सुंदर बंसल, राजेंद्र बंसल आदि समाज के प्रतिनिधियों भारी संख्या में मौजूद रहे।



