सिरसा। श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा के जन्मदिन पर अरोड़वंश चौक पर हरिभोजन पर भंडारा लगाया गया। सभी ने सर्वप्रथम हरिभोजन में स्थित मंदिर में भंडारे के प्रसाद का भगवान कृष्ण-राधा को भोग लगाया और उसके बाद लोगों को प्रसाद वितरित किया। प्रधान प्रवीण महिपाल ने बताया कि शहर के प्रमुख समाजसेवियों ने मिलकर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा का जन्मदिन मनाया है। उन्होंने बताया कि गोबिंद कांडा शहरवासियों की सेवा को सदैव तत्पर रहते हंै। कोई भी सामाजिक, धार्मिक कार्य हो, वे हर समय अग्रणी रहते हंै और समाजसेवा का एक अनूठा उदाहरण उन्होंने शहर की जनता के समक्ष प्रस्तुत किया है। हम सभी उनके स्वस्थ व लंबे जीवन की कामना करते हंै और परमात्मा से यही प्रार्थना करते हंै कि वो इसी प्रकार समाजसेवा के कार्यों में लगे रहें। प्रवीण महिपाल ने बताया कि हमारा प्रयास है कि कोई यहां से भूखा न जाए। इस मौके पर उपप्रधान रामकृष्ण गोयल, महेश सिंगला, शिव जैन, भीम सिंगला, प्रेम कंदोई, सीताराम, बिल्लु, सोनू, राजू, मिलिंद गर्ग, बृजभूषण गर्ग, सुरेंद्र कुमार, बृजभूषण बांसल, नरेश कुमार बांसल, नरेश कुमार मोंटी, रमन मित्त्तल, मोहित जैन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे



