महाविद्यालय के प्राचार्य जसपाल सिंह व प्रतिभा खोज प्रभारी प्रोफेसर राम लाल बलजोत के संयोजन से किया गया। इस अवसर पर जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय रानियां के प्राचार्य डॉ बी एस भोला सिंह एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय रानियां के प्रोफेसर रविन्द्र सिंह को विशेष अतिथि आमंत्रित किया गया।इस अवसर पर हरियाणवी नृत्य, समूह नृत्य, नृत्य, गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । समूह नृत्य में किरण एंड पार्टी ने प्रथम स्थान, जसप्रीत कौर एंड पार्टी ने द्वितीय स्थान तथा तमन्ना एंड पार्टी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर दीपक राज, प्रोफेसर राजेश, प्रोफेसर सुषमा देवी, डॉ हरजीत कौर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच का संचालन प्रोफेसर राम लाल बलजोत एवं प्रोफेसर गुरलाल सिंह द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ बी एस भोला सिंह ने बताया कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओ का आयोजन का उद्वेश्य विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा की खोज करना है तथा उसका सर्वांगीण विकास करना है।विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ बी एस भोला सिंह एवं महाविद्यालय के प्राचार्य जसपाल सिंह द्वारा सम्मानित किया गया ।



