हलका डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग पर कांग्रेस हाई कमान ने एक बार फिर से विश्वास जताते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। इस बार उन्हें आगामी बिहार चुनाव में जिला चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
कांग्रेस पार्टी बिहार चुनाव को एक अहम कसौटी के रूप में देख रही है और इसी के चलते अमित सिहाग के साथ देश के चालीस सीनियर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिनमें हरियाणा से वीरेंद्र राठौड़ और चेतन चौहान को भी जिम्मेदारी दी गई है और मुख्य पर्यवेक्षकों में अशोक गहलोत तथा भूपेश बघेल जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।
इससे पहले पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं संगठन सृजन अभियान में सिहाग को उड़ीसा और उसके बाद राजस्थान में एआईसीसी पर्यवेक्षक बनाया गया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा जिस प्रकार जाति जनगणना और वोट चोरी के मुद्दे और बिहार में की गई लंबी यात्रा निकाल सरकार को घेरना इस बात का प्रतीक है कि कांग्रेस पार्टी बिहार चुनाव को बहुत ही गंभीरता से लेते हुए इसे अहम चुनाव मान रही है।ऐसे में पूर्व विधायक अमित सिहाग को ज़िला चुनाव पर्वक्षक नियुक्त करना सिहाग के काम के प्रति कांग्रेस पार्टी का विश्वास और पार्टी में उनके बढ़ते कद का बड़ा संकेत है।
इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक अमित सिहाग ने दी गई अहम जिम्मेदारी हेतु कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल का धन्यवाद करते हुए विश्वास दिलाया कि वो हमेशा की तरह, दी गई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रवास के बाद वह पार्टी के दिशा निर्देश अनुसार बिहार में जिम्मेवारी संभालने का काम करेंगे।



