Home » देश » सिरसा में श्री अरविन्द सोसायटी के अधिवेशन में पहुँचे प्रो. गणेशी लाल व मनीष सिंगला, स्मारिका का विमोचन कर मंच से किया प्रेरित

सिरसा में श्री अरविन्द सोसायटी के अधिवेशन में पहुँचे प्रो. गणेशी लाल व मनीष सिंगला, स्मारिका का विमोचन कर मंच से किया प्रेरित

Facebook
Twitter
WhatsApp
8 Views

सिरसा। श्री अरविन्द सोसायटी हिंदी क्षेत्रीय समिति के रजत जयंती पर दो दिवसीय अधिवेशन का शुभारंभ आज हुआ । ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो गणेशी लाल व हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान एवं भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनीष सिंगला इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे और उनके करकमलों से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस सम्मेलन में श्री अरविन्द के विचारों और दिव्य संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने पर ख़ास चर्चा हुई। प्रो. गणेशी लाल जी ने समारोह के दौरान स्मारिका का विमोचन भी किया तो वही वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। प्रो गणेशी लाल ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मेलन एक दार्शनिक विचार नहीं है, बल्कि यह मनुष्य के जीवन और चेतना के रूपांतरण का एक ‘सूर्यालोकित पथ’ है। मानवीय चेतना का विकास ही हमारे व्यक्तिगत और सामूहिक जीवन की समस्याओं का अंतिम समाधान है। आज जब समाज अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है, तो ऐसे में इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश देना और भी अधिक प्रासंगिक हो जाता है। हमें इस संदेश को आत्मसात करना होगा, ताकि हम अपने भीतर की दिव्यता को पहचान सकें और एक नए, सत्य-आधारित समाज के निर्माण में योगदान दे सकें। यह अधिवेशन समाज को प्रेरित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता हैं। यह ‘सूर्यालोकित पथ’ हमें अंधकार से प्रकाश की ओर, असत्य से सत्य की ओर और मृत्यु से अमरता की ओर ले जाए। इस दौरान प्रो गणेशी लाल ने स्मारिका का विमोचन भी किया। समिति की तरफ़ से प्रो गणेशी लाल व मनीष सिंगला को सम्मानित किया गया। इस मौके पर निजी सचिव हरपिंदर शर्मा, पार्षद दीपक बांसल, जेपी गुप्ता, कौशल्या वर्मा, जेपिका तागरा, योगेश बिज़ारनिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे । ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices