Home » देश » बाबा रामदेव के जागरण में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

बाबा रामदेव के जागरण में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

Facebook
Twitter
WhatsApp
8 Views

। सिरसा के सुरतगढ़िया चौक स्थित बाबा रामदेव मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी भक्तों का उत्साह चरम पर रहा। मंदिर में आयोजित भव्य जागरण में भक्तों का भारी जमावड़ा देखने को मिला। मंदिर के पुजारी रामचंद्र ने बताया कि इस विशेष अवसर पर धन्ना एंड पार्टी ने बाबा रामदेव के गुणगान में मधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने माहौल को भक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया। भक्तों ने तालियां बजाकर और झूमकर नृत्य करते हुए बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। जागरण के दौरान कलाकारों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक और सुंदर झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। ये झांकियां बाबा रामदेव के जीवन प्रसंगों को जीवंत रूप में दर्शाती रहीं। पुजारी रामचंद्र ने बताया कि ये झांकियां परंपरा का अभिन्न हिस्सा हैं, जो भक्तों को बाबा के आदर्शों और उनके जीवन दर्शन से जोड़ती हैं। इन झांकियों ने जागरण की रौनक को और बढ़ा दिया। रात्रि में मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज से आए भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। धन्ना एंड पार्टी ने “खम्मा खम्मा हो म्हारी रुणिचे रा धनियां” और “पेलो पेलो परचो रतन रायका” जैसे भजनों से रात भर का जागरण यादगार बना दिया। इन भजनों ने भक्तों को बाबा के प्रति और गहराई से जोड़ा। यह आयोजन भक्ति, उत्साह और परंपरा का अनूठा संगम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices