सिरसा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूरे होने पर व विजयदशमी के उपलक्ष्य मे केलनिया मंडल का पथ संचलन गांव झोरडऩाली मे निकाला गया। पथ संचलन गांव झोरडऩाली के श्री हनुमान मंदिर से आरंभ होकर विभिन्न गलियों व शहीद ऊधम सिंह चौक से होता हुआ वापिस हनुमान मंदिर मे समाप्त हुआ। पथ संचलन से पहले स्वयंसेवकों ने पारंपरिक रुप से शस्त्र पूजन किया। शस्त्र पूजन के बाद वक्ता के तौर पर सुरेश वत्स रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल के संघर्ष पर प्रकाश डाला। सुरेश वत्स ने बताया कि संघ के संस्थापक डा. केशव बलिराव हेडगेवार ने भारत की स्वतंत्रता के लिए जेल की हवा खाई, जब डॉक्टर साहब को लगा की देश में तुष्टिकरण की राजनीति हावी हो रही है, तब उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे राष्ट्रवादी संगठन की नींव रखी, जो आज दुनिया में सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है, जिसपर पूरे देश को नाज है। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच विजय कुमार ने की। सरपंच विजय कुमार ने स्वयंसेवको को संघ के स्थापना दिवस की बधाई दी व संघ के देश के प्रति दिये गये अतुलनीय योगदान के लिए प्रसंशा की। स्थापना दिवस के कार्यक्रम में खंड के कार्यवाह संदीप आर्य, खंड के प्रचार प्रमुख रमन कुमार भंभूर रहे, जिन्होंने संघ की पद्धति से कार्यक्रम संपन्न करवाया।



