9 Views
नेशनल कॉलेज में होगा ‘घग्गर’ का प्रकाशन
राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य प्रोफेसर हरजिंदर सिंह के संरक्षण एवं मुख्य संपादक डॉ. मीत व सह-संपादक डॉ. कर्मजीत कौर के कुशल संयोजन में वार्षिक पत्रिका ‘घग्गर’ के इस सत्र के अंक का प्रकाशन किया जाना है। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर रमेश सोनी ने बताया की पत्रिका के अलग-अलग अनुभागों के छात्र संपादकों की चयन प्रक्रिया अनुभाग संपादक डॉ अनीता मडिया, डॉ विवेक गोयल, डॉ इंदिरा जाखड़, डॉ मंजू मेहता, प्रो अशोक कुमार, डॉ प्रियंका रानी, डॉ सरोज बाला, डॉ पूनम सेतिया के मार्गदर्शन में आज संपन्न हुई। विभिन्न अनुभागों के लिए विद्यार्थी पूजा (हिंदी), मनीष (अंग्रेजी), मुस्कान (पंजाबी), लक्ष्य (विज्ञान), अविदीप (सामान्य ज्ञान), नवदीप कौर (अर्थशास्त्र), सुमित पारीक (वार्षिक रिपोर्ट) चयनित किए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने कहा कि वार्षिक पत्रिका ‘घग्गर’ विद्यार्थियों को सृजनात्मक अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करती है।
इस पत्रिका के मुख्य संपादक डॉ. मीत ने पत्रिका के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पत्रिका में अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, विज्ञान, अर्थशास्त्र, सामान्य ज्ञान इत्यादि खंड के अंतर्गत लेख, कविता, कहानी, निबंध, चित्र, रोचक तथ्य के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों की रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाएंगी।
इस दौरान महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ हरविंदर सिंह ने कहा कि महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिकाओं के प्रकाशन से विद्यार्थियों में न केवल सृजनात्मक लेखन का कौशल बढ़ता है बल्कि लेखन को बेहतर बनाने के अवसर भी मिलते हैं।
Post Views: 8



