सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ कीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने छात्रों के अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए तथा अभिभावकों को उनके बच्चों की शैक्षणिक प्रगति से अवगत कराया। बैठक में विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास और आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
अभिभावकों ने शिक्षकों से सीधे संवाद कर अपनी शंकाएँ साझा कीं तथा विद्यालय प्रबंधन की सराहना की। सभी ने विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षा एवं अनुशासनात्मक वातावरण की विशेष रूप से प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, संस्कार प्रदान करना है, जिससे वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें।
उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग और समर्थन ही विद्यालय की सफलता का कारण है।



