युवा प्रतिभाओं को निखारने का मंच है टेलेंट सर्च कम्पिटीशन- डॉ कुलदीप कौर
माता हरकी देवी महिला शिक्षा महाविद्यालय औढां में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के युवा कल्याण निदेशालय के निर्देशानुसार दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता अन्वेषणा-2025 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पहले दिन विडियोग्राफी, फोटोग्राफी, कार्टूनिंग, चित्रकारी व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान की प्रबंध निदेशिका डॉ कुलदीप कौर ने अपने संबोधन में कहा कि हर शिक्षार्थी अपने आप में प्रतिभावान होता है, जरूरत उसे प्रोत्साहित करने की होती है, माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए सदैव प्रयासरत रहता है। सहायक निदेशक शशिकांत शर्मा ने इस आयोजन पर सभी को बधाई प्रेषित की व ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ कृष्ण कांत ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षार्थियों में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारना व उनकी प्रतिभा को सही दिशा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 08 अक्टूबर, बुधवार को भाषण, गायन, नृत्य, मोनो एक्टिंग व संगीत यंत्र बजाना आदि स्पर्धा आयोजित की जाएगी व सभी स्पर्धाओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद थे।



