Home » देश » जेजेपी में ही सभी वर्गों के हित सुरक्षित: नैना चौटाला

जेजेपी में ही सभी वर्गों के हित सुरक्षित: नैना चौटाला

Facebook
Twitter
WhatsApp
8 Views

देविवि की अनेक छात्राएं बनी जेजेपी परिवार का हिस्सा
पूर्व विधायक नैना चौटाला ने पार्टी पट्टिकाएं पहनाकर किया अभिनंदन
सिरसा। बाडढ़ा की पूर्व विधायक नैना सिंह चौटाला ने कि जननायक जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसमें सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं। वे सोमवार को चौटाला हाउस में इनसो नेत्री उर्वशी अरोड़ा के नेतृत्व में जननायक जनता पार्टी में शामिल हुई चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की अनेक छात्राओं को संबोधित कर रही थी। इससे पूर्व चौटाला हाउस में इनसो नेत्री उर्वशी अरोड़ा के नेतृत्व में जेजेपी परिवार का हिस्सा बनी मोनिका, पूजा जांगड़ा, पूजा दहिया, पूजा, रचना, दीया शर्मा, मनीषा दहिया, सुनीता व नीतू को पूर्व विधायक नैना सिंह चौटाला ने जेजेपी की पट्टिकाएं पहनाकर
उनका जेजेपी परिवार में गर्मजोशी से अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं के साथ मौजूदा भाजपा सरकार ने जो रवैया अख्तियार किया हुआ है, वह निंदनीय है क्योंकि विद्यार्थी समाज के लिए विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों आदि में आवश्यक शैक्षणिक संसाधनों का अभाव है जिसके लिए जननायक जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में युवा योद्धा सम्मेलन के रूप में उन्हें अपनी अभिव्यक्ति के लिए उचित मंच दिया जा रहा है। उन्होंने इनसो नेत्री उर्वशी अरोड़ा का पार्टी संगठन के विस्तार में दिए गए योगदान के लिए उनकी पीठ थपथपाई। इस अवसर पर जेजेपी परिवार में शामिल हुई सभी छात्राओं नेएकस्वर में जेजेपी नेत्री व पूर्व विधायक नैना सिंह चौटाला को भरोसा दिलाया कि वे अपनी तमाम ऊर्जा व अनुभव के आधार पर छात्र संगठन इनसो व जेजेपी पार्टी संगठन को मजबूती देंगी। इस अवसर पर जेजेपी की महिला विंग की जिलाध्यक्ष सरोज डूडी भी मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices