सरकार द्वारा धान, बाजरा, खरीद व उठान में लापरवाही के कारण किसानों में बड़ी भारी नाराजगी है- बजरंग गर्ग
सरकार की लापरवाही के कारण किसानों को लाखों मैट्रिक टन धान व बाजरा बारिश के कारण भीग गया है- बजरंग गर्ग
सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार धान की खरीद 3100 रुपए प्रति क्विंटल ना खरीदने पर किसानों में बड़ी भारी ने नराजगी की है- बजरंग गर्ग
सरकार को किसानों को धान खरीद पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देना चाहिए- बजरंग गर्ग
सरकार को धान, बाजरा खरीद के साथ-साथ तुरंत उठान की व्यवस्था करनी चाहिए- बजरंग गर्ग
चंडीगढ़- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने मंडियों में अपने दौरे के दौरान आढ़ती व किसानों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण किसानों का लाखों मैट्रिक टन धान व बाजरा बारिश के कारण भीग गया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणा की थी कि किसान की धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेंगे मगर सरकार 2389 रुपए एमएसपी पर भी धान नहीं खरीद रही है जबकि किसान अपनी अनाज मजबूरी में धान 1950 रुपए से लेकर 2200 रुपए प्रति क्विंटल तक बेच रहा है। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार धान की खरीद 3100 रुपए प्रति क्विंटल ना खरीदने पर किसानों में बड़ी भारी ने नराजगी की है। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार धान 3100 में प्रति क्विंटल खरीदनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि किसान भारी नुकसान में है। सरकार को किसानों को को धान खरीद पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि बाजरा की एमएसपी 2775 रुपए है। सरकार किसान का बाजरा एमएसपी पर खरीद नहीं कर रही है। जिसके कारण किसान मजबूरी में अपना बाजार 1500 से लेकर 1800 रुपए प्रति क्विंटल बेच रहा है। सरकार द्वारा धान, बाजरा, खरीद व उठान में लापरवाही के कारण किसानों में बड़ी भारी नाराजगी है। सरकार को धान, बाजरा खरीद के साथ-साथ तुरंत उठान की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि किसानों को भारी नुकसान से बचाएं जा सकें।



