सिरसा। पंचायत भवन सिरसा में जिला स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड सिरसा, न्यू सतलुज स्कूल सिरसा की छात्राओं को जिला स्तर पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति पर समाजसेवी गोविंद कांडा द्वारा 11000-11000 प्रत्येक टीम को तथा टीम इंचार्ज को भी नगद राशि एवं विशेष मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद भ्याना विधायक हांसी, समाजसेवी गोविंद कांडा, सुरेंद्र आर्य प्रदेश सचिव भारतीय जनता पार्टी, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता सांई, भाजपा प्रदेश सचिव यतींद्र सिंह, रेणु शर्मा जिला अध्यक्ष डबवाली, अध्यक्ष नगर परिषद शांति स्वरूप, हनुमान कुंडू जिला महामंत्री भाजपा, सुमन शर्मा नगर पार्षद सिरसा, सीईओ जिला परिषद सिरसा, राकेश कुमार जिला कल्याण अधिकारी, प्रवक्ता दलबीर सिंह, द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। शिक्षाविद चमन भारतीय ने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन विषय पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, नृत्य, नाटक एवं कविता पाठ के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन दर्शन, उनकी शिक्षाओं एवं समाज में दिए गए योगदान को प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन पर जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता सांई ने सभी बच्चों, तैयारी करने वाले अध्यापकों और विद्यालय मुखियाओं को शानदार प्रस्तुति पर बधाई दी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कला के प्राचार्य सतवीर सिंह ढिढारिया ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीए विद्यार्थी एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित किए गए। अंत में सभी ने एकता, समरसता एवं सद्भाव के संदेश के साथ महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।



