डबवाली 08 अक्टूबर । डबवाली पुलिस द्वारा आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कालांवाली पुलिस ने तीन अलग अलग अभियोगों में अदालत की पेशी से गैरहाजिर होने वाले आरोपियों लखविंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव असीर जिला सिरसा, सतपाल उर्फ बंटी पुत्र नानक चंद और लवप्रीत पुत्र जगतार सिंह निवासी मंडी कालांवाली को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी थाना कालांवाली पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी लखविन्दर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह अभियोग न.151/2023 में धारा 457 व 380 भा.द.स. व आरोपी सतपाल उर्फ बन्टी व लवप्रीत सिंह अभियोग न. 193/2024 में धारा 323/324/506/34 भा.द. स. में माननीय अदालत से गैर हाजिर चल रहे थे । जो तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । काबू किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा ।