Home » देश » गांव मोडिया खेड़ा स्कूल में डीईओ सुनीता साईं ने किया नवनिर्मित दो कमरों का उद्घाटन

गांव मोडिया खेड़ा स्कूल में डीईओ सुनीता साईं ने किया नवनिर्मित दो कमरों का उद्घाटन

Facebook
Twitter
WhatsApp
9 Views

सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोडिया खेड़ा में हरियाणा शिक्षा विभाग की स्कीम समग्र शिक्षा के तहत दो कमरों फिजिक्स तथा बायो लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा हरियाणा सरकार द्वारा समग्र शिक्षा के तहत विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं प्रदान की जा रही हैं। उसी कड़ी के तहत इन दो कमरों निर्माण कार्य पूरा हुआ। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी विनोद श्योराण व खंड शिक्षा अधिकारी विजय सचदेवा भी शामिल हुए। प्रिंसिपल सुमन रोहित की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रिंसिपल ने बताया कि इन दो कमरों का निर्माण विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा खण्ड नाथूसरी चोपटा के अभियंता जसपाल सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारियों का स्वागत स्कूल प्रबंधन व ग्राम पंचायत द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय स्टाफ  से स्कूल बारे जानकारी प्राप्त की। इस बार मोडिया खेड़ा स्कूल का बोर्ड रिजल्ट शत प्रतिशत रहा व मैट्रिक में 14 विद्यार्थियों ने मैरिट हासिल की। इस पर जिला अधिकारी ने अगले रिजल्ट में और ज्यादा मैरिट लाने के लिए प्रेरित किया तथा स्कूल को और बढिय़ा बनाने व गांव में अच्छी पहचान बनाने के लिए कहा। खंड शिक्षा अधिकारी विजय सचदेवा ने प्राथमिक कक्षाओं का अवलोकन किया व विद्यार्थियों में जनरल नॉलेज बढ़ाने के और प्रयास करने के लिए कहा। इस मौके पर संदीप नूइयां,
प्रिंसिपल मंजू पूनिया साहुवाला प्रथम, प्रिंसिपल उमेद सिंह ढाका गुडिया खेड़ा, गांव सरपंच भारत शाह, रोहताश घोटिया, रणधीर घोटिया, एस एम सी प्रधान रामेश्वर, ए बी आर सी कमलेश, संजय दहिया, आदित्य कुमार, मुख्य शिक्षक नरेश कुमार, सभी स्कूल इंचार्ज क्लस्टर मोडिया खेड़ा के शामिल हुए। स्कूल से कृष्ण जैन, हरजीत सिंह, अजायब सिंह, हितेश कुमार, कमल कुमार, दीपक कंबोज, मदन लाल, रमेश कुमारी, रीटा, संदीप कुमार, संजय, नरेश कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices