Home » देश » हरियाणा में प्रॉपर्टी आईडी व्यवस्था में भारी गड़बड़ी, करोड़ों रुपये का टैक्स बकाया: कुमारी सैलजा

हरियाणा में प्रॉपर्टी आईडी व्यवस्था में भारी गड़बड़ी, करोड़ों रुपये का टैक्स बकाया: कुमारी सैलजा

Facebook
Twitter
WhatsApp
10 Views

कहा- प्रदेश की जनता टैक्स चोर नहीं, बल्कि गलत व्यवस्था की शिकार

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि हरियाणा में प्रॉपर्टी आईडी को लेकर आम जनता गंभीर परेशानी का सामना कर रही है। प्रदेशभर में नगर परिषदों और नगरपालिकाओं की करोड़ों रुपये संपत्तियों की आईडी गलत बन चुकी हैं, जिसके कारण लोगों को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। सरकार की लापरवाही से करोड़ों रुपये का टैक्स बकाया पड़ा है, जिसकी वसूली में कोताही बरती जा रही है।

 

मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि हाल ही में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार प्रदेश में 5092 करोड़ रुपये से अधिक का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, जिसमें सिरसा जिला सबसे ऊपर है। यहां 553 संपत्तियों पर 2309.60 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया बताया गया है। यह साफ दर्शाता है कि प्रदेश सरकार और उसकी एजेंसियों ने प्रॉपर्टी टैक्स सिस्टम को सुधारने के बजाय आम जनता को उलझाने का कार्य किया है। कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बार-बार यह मांग की है कि प्रॉपर्टी आईडी का सत्यापन घर-घर जाकर किया जाए, ताकि वास्तविक आंकड़े सामने आएं और लोगों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े। लेकिन सरकार ने न केवल जनता की आवाज़ को अनसुना किया, बल्कि जिस निजी कंपनी को प्रॉपर्टी आईडी बनाने का काम सौंपा गया था, उसे पहले ब्लैकलिस्ट किया गया, उसकी पेमेंट रोकी गई और बाद में उसी कंपनी को पूर्ण भुगतान कर दिया गया, जबकि गड़बडिय़ों को सुधारने का काम अधूरा रह गया।

 

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि आज स्थिति यह है कि आम लोग अपनी प्रॉपर्टी आईडी को सही करवाने के लिए नगर परिषदों के 10-10 चक्कर लगाने को मजबूर हैं, जबकि सरकारी स्तर पर कोई स्पष्ट समाधान नहीं दिया जा रहा। वहीं, नगर परिषदों के करोड़ों रुपए का टैक्स बकाया होने के बावजूद सरकार जवाबदेही से बच रही है। सांसद ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि हरियाणा सरकार तत्काल प्रॉपर्टी आईडी सत्यापन अभियान घर-घर जाकर शुरू करें, गलत प्रॉपर्टी आईडी के कारण जिन नागरिकों को आर्थिक नुकसान या परेशानी हुई है, उन्हें राहत दी जाए, जिम्मेदार अधिकारियों और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिन्होंने तकनीकी गड़बड़ी और अव्यवस्था फैलाई और नगर परिषदों के टैक्स बकाए की समीक्षा कर सही आंकड़े सार्वजनिक किए जाएं। सांसद ने कहा कि प्रदेश की जनता टैक्स चोर नहीं, बल्कि गलत व्यवस्था की शिकार है। सरकार को चाहिए कि वह जनता से वसूली के बजाय अपनी नीतिगत कमियों को स्वीकार करें और सुधार की दिशा में कदम उठाए।

 

 

आईपीएस सुसाइड मामले की हो निष्पक्ष-उच्चस्तरीय जांच

 

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी द्वारा की गई आत्महत्या की दुखद घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। यह न केवल एक व्यक्तिगत त्रासदी है, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है। एक ईमानदार अधिकारी को यदि सिस्टम की विफलताओं के कारण ऐसा कठोर कदम उठाना पड़े, तो यह बेहद चिंता का विषय है। मैं दिवंगत अधिकारी के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति दे। साथ ही, मैं इस घटना की निष्पक्ष, उच्च-स्तरीय जांच की मांग करती हूं ताकि सच्चाई सामने आ सके और भविष्य में किसी और अधिकारी को इस तरह के हालात का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices