12 Views
। डबवाली पुलिस द्वारा नशा तस्करी में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना कालांवाली पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी के मामले में असल सप्लायर गुरप्रीत सिंह पुत्र सीरा सिंह निवासी देसू मलकाना को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रबंधक थाना कालांवाली पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 12.08.2025 को सीआईए स्टाफ कालांवाली में तैनात एएसआई मनोहर लाल ने देसू मलकाना से 01 किलो 319 ग्राम डोडा पोस्त सहित आरोपी जज सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी देसू मलकाना को काबू किया था । जो मामले की तफ्तीश कर रहे एएसआई रामचन्द्र ने आरोपी जज सिंह से प्रारंभिक पूछताछ में पाया कि काबू किए गए आरोपी गुरप्रीत सिंह द्वारा ही आरोपी जज सिंह को डोडा पोस्त बेचा गया था । आरोपी गुरप्रीत सिंह को अदालत में पेश किया जाएगा ।
Post Views: 10