आरोपी को चोरीशुदा प्लैटिना मोटरसाइकिल सहित अबूबशहर से किया काबू
डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत डबवाली पुलिस की टीमें अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है व अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है । इसी प्रयास की कड़ी में चौकी चौटाला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी लक्ष्मण उर्फ लक्ष्य उर्फ रोडू निवासी अबूबशहर को चोरीशुदा मोटरसाइकिल HR 25P 7541मार्का बजाज प्लेटिना सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी चौटाला उप नि. आनन्द कुमार ने बताया कि दिनांक 08.10.2025 को ओमप्रकाश पुत्र हनुमान निवासी गांव अबुबशहर ने शिकायत दी कि दिनांक 07.10.2025 की रात को 08.00 बजे वह गांव में जागरण में माथा टेकने गया था । जो उसने अपना मोटरसाइकिल मार्का प्लेटिना बाहर गली में खड़ा किया था । जो बाहर आकर देखा तो उसका मोटरसाइकिल किसी अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों ने चोरी कर लिया । जिस पर थाना सदर में अभियोग दर्ज किया गया था । जो मामले की तफ्तीश करते हुए एएसआई जगत राम ने अपनी टीम के साथ तत्परता से कार्रवाई करते हुए अपने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए आरोपी को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित बरामद कर लिया । जो आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर अन्य वारदातों बारे जानकारी हासिल की जाएगी ।