डबवाली पुलिस का अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने का अभियान लगातार जारी है । जिसके तहत विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है । इसी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए थाना शहर पुलिस ने अदालत में जमानत के फर्जी दस्तावेज पेश करने के मामले में संलिप्त आरोपी जगजीत सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी वार्ड न. 18 मंडी डबवाली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना शहर नि. अनिल कुमार ने बताया कि दिनांक 09.10.2025 को शिकायत कर्ता रामचंद्र रीडर एसडीजेएम कोर्ट मंडी डबवाली ने शिकायत दी कि दिनांक 09.10.2025 को एनआई एक्ट के 2023 के मामले में आरोपी जोनी पुत्र सुरेंद्र की जमानत मंजूर हुई थी । जो आरोपी द्वारा मुचलका के तौर पर फर्जी दस्तावेज पेश कर किसी ओर की जमाबंदी पर जमानत लेने की कोशिश की गई । जिस पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर एएसआई विजय सिंह के द्वारा जांच शुरू की गई । जो जांच के दौरान आरोपी जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।