Home » देश » विद्यार्थियों को किया नशे के प्रति जागरूक

विद्यार्थियों को किया नशे के प्रति जागरूक

Facebook
Twitter
WhatsApp
5 Views

एंटी ड्रग्स मैन तरूण भाटी ने बच्चों को दिलाई नशा न करने की शपथ
समाज व परिवार के लिए नशा खतरनाक: प्रदीप कुमार
सिरसा। मानव अधिकार परिषद हरियाणा ट्रस्ट व सिरसा स्पोट्र्स एंड फिटनेस फाउंडेशन द्वारा राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल शाहपुर बेगू में नशे के खिलाफ  बेटा बचाओ अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप कुमार थाना प्रभारी डिंग व समाजसेवी प्रोफेसर दयानंद शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यापक अश्विनी कुमार ने की। फाउंडेशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बच्चों को फिटनेस का मंत्र दिया। बच्चों को मोबाइल और फास्ट फूड से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया। डिंग थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने नशे पर प्रहार करते हुए बच्चों से अपील की कि वे नशे से दूर रहें। नशा परिवार और समाज के लिए खतरनाक है। नशे के जड़मूल से खात्मे के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे, ताकि हमारा समाज नशामुक्त हो सके। प्रोफेसर दयानंद शर्मा ने बच्चों को खेलकूद-पढ़ाई और नशे जैसी बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एंटी ड्रग्स मेन तरुण भाटी ने नशे के खिलाफ  शपथ दिलवाई और नशा पीडि़त बेटों को नशे से मुक्त करवा कर समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी से अपील कि की जो युवा नशा कर रहे हैं, उनका नशा छुड़वाने में सहयोग करें। इस अवसर पर सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लखबीर सिंह, मनोज कुमार, दीपक कुमार, राजेंद्र कुमार, राहुल, डा. एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमनदीप बजाज, नैशनल कबड्डी कोच अनिल कुंडू, रितु, अजय कुमार, संजय सिंह, सुखबीर सिंह उपस्थित थे। प्राइमरी स्कूल के हेड सुशील टॉक में सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices