Home » देश » स्वच्छता अभियान के तहत टीम ने आमजन को गीला व सूखा कूड़ा अलग रखने के लिए किया प्रेरित

स्वच्छता अभियान के तहत टीम ने आमजन को गीला व सूखा कूड़ा अलग रखने के लिए किया प्रेरित

Facebook
Twitter
WhatsApp
9 Views

स्वच्छता अभियान के तहत जिले की सभी नगर परिषदों व नगर पालिकाओं में सफाई अभियान लगातार चलाया जा रहा है। नगर निकायों की गाडिय़ां डोर-टू-डोर जाकर घरों से कूड़ा उठाने का कार्य कर रही हैं। इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों, बाजारों और रिहायशी इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कर्मियों को नियमित रूप से निर्देश दिए जा रहे हैं। जहां कहीं भी गंदगी की शिकायत प्राप्त होती है, वहां तुरंत सफाई कर्मियों को भेजा जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को घरों में गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि उसका उचित निपटान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी प्रयासों से नहीं बल्कि जनभागीदारी से ही संभव है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास सफाई बनाए रखें और कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही डालें। साथ ही, उन्होंने कहा कि लोग प्रतिबंधित प्लास्टिक के कैरी बैग का उपयोग बंद करें और उसकी जगह कपड़े व जूट के थैले अपनाएं, क्योंकि ये अधिक टिकाऊ होते हैं और पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते।
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण आज एक गंभीर समस्या बन चुका है। इसलिए हर व्यक्ति को यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि वह प्लास्टिक का उपयोग बिलकुल न करें और पर्यावरण के संरक्षण में अपनी भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है, इसलिए सभी नागरिकों को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए ताकि सिरसा जिला स्वच्छता के क्षेत्र में एक उदाहरण बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices