वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने व्यापार व उद्योग जगत में विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है- बजरंग गर्ग
सरकार को देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा देनी चाहिए- बजरंग गर्ग
हरियाणा सरकार को अग्रोहा में इंडस्ट्रीयल जोन व टैक्सटाइल हब बनानी चाहिए- बजरंग गर्ग
मुख्यमंत्री को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा में ग्लोबल सिटी बननी चाहिए- बजरंग गर्ग
केंद्र सरकार को महाराजा अग्रसेन जी की धर्म नगरी अग्रोहा को पर्यटन बनाना चाहिए- बजरंग गर्ग
भिवानी – वैश्य समाज के प्रतिनिधियों का सम्मेलन अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें तोशाम वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने व्यापार व उद्योग जगत में विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। यहां तक कि देश व प्रदेश का वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने व्यापार व उद्योग के माध्यम से काफी तरक्की की है। समाज के लोग सरकार को करोड़ों-अरबों रुपए टैक्स देकर विकास में अपना सहयोग कर रहे हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि हर देश व प्रदेश की तरक्की व्यापार व उद्योग पर निर्भर करती है। जिस देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग बढ़ेगा वह देश हमेशा खुशहाल रहेगा। सरकार को देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा देनी चाहिए ताकि उद्योगों के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार मिल सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार को अग्रोहा में इंडस्ट्रीयल जोन व टैक्सटाइल हब बनाना चाहिए, जिसकी सरकार ने अनेकों बार घोषणा की हुई है। सरकार अग्रोहा में इंडस्ट्रीयल जोन व टैक्सटाइल हब बनती है तो देश का वैश्य समाज अग्रोहा में करोड़-अरब रुपए का पूंजीनिवेश करने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने अग्रोहा में ग्लोबल सिटी बनाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा में ग्लोबल सिटी बननी चाहिए। केंद्र सरकार को महाराजा अग्रसेन जी की धर्म नगरी अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाना चाहिए क्योंकि देश व प्रदेश से हर रोज हजारों लोग अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते हैं और हर रोज हजारों मरीज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज करने के लिए आते हैं जबकि अग्रोहा धाम के साथ देश की जनता की आस्था जुडी हुई है।इस अवसर पर गौशाला प्रधान जगदीश गर्ग, अग्रवाल सभा प्रधान खजांची मित्तल, अग्रसेन स्कूल प्रधान राजकुमार आलमपुरिया, दर्शन अग्रवाल, पिंटू गोयल, प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग,प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।