Home » देश » हर किशोर को सशक्त, सजग और संस्कारित नागरिक बनाना ही एईपी का मुख्य उद्देश्य: डा.पंकज मेहता

हर किशोर को सशक्त, सजग और संस्कारित नागरिक बनाना ही एईपी का मुख्य उद्देश्य: डा.पंकज मेहता  

Facebook
Twitter
WhatsApp
5 Views

प्रवक्ता वरुण बजाज ने किशोरों के विकास में माता-पिता एवं अध्यापकों की भूमिका विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया
सिरसा। जिला शिक्षा अधिकारी एवं डाइट प्राचार्या सुनीता साईं के आदेशानुसार, डाइट डिंग, सिरसा प्रभारी सुरेंद्र सिंह नूनिया के निर्देशानुसार एवं आईएफआईसी विंग प्रभारी चंद्र प्रकाश शर्मा एवं जिला किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम (एईपी) नोडल अधिकारी डा. विनोद कुमार भट्टू की देखरेख में मंगलवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मेला ग्राउंड सिरसा में किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम (एईपी) प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन सिरसा एवं नाथूसरी चौपटा खंड के प्रत्येक आरोही, राजकीय उच्च विद्यालय एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों से दो अध्यापकों (एक महिला एवं एक पुरुष अध्यापक) ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मनोवैज्ञानिक, डा. पंकज मेहता ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत करते हुए किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के लक्ष्य एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य हर किशोर को सशक्त, सजग और संस्कारित नागरिक बनाना है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अध्यापकों को विद्यार्थियों के शारीरिकए मानसिक एवं सामाजिक विकास को समझने और उन्हें सकारात्मक दिशा देने में सक्षम बनाने का काम करेगा। दूसरे सत्र में मास्टर ट्रेनर वरुण बजाज ने किशोरों के विकास में माता पिता और अध्यापकों की भूमिका विषय पर प्रभावी ढंग से अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। सिविल हॉस्पिटल सिरसा से आईसीटीसी काउंसलर डा. कमल निर्वाण ने एचआईवी एड्स एवं मादक द्रव्यों का सेवन विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए इनसे निपटने के तौर तरीके बताए। एसपी ऑफिस सिरसा से जिला साइबर सिक्योरिटी सेल, एसपी ऑफिस प्रभारी एएसआई रणजीत सिंह ने साइबर सेफ्टी विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए साइबर फ्रॉड से बचने के तौर तरीके बताए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों के लिए प्री टेस्ट एवं पोस्ट टेस्ट का भी आयोजन करवाया गया। अंत में डाइट डिंग की तरफ  से प्लानिंग एंड मैनेजमेंट विंग चेयरपर्सन डा. राजेश खुराना ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर एमटी प्रवक्ता वरुण बजाज, डाइट डिंग से डा. राजेश खुराना, पवन कनोजिया, सूरज दुग्गल, राकेश मोहन, संजय बीआरपी, पीआरटी उमेद सिंह एवम् राहुल उपस्थित रहे।
कोट्स:
-डाइट डिंग सिरसा के तत्वाधान में चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन सिरसा एवं नाथूसरी चौपटा खंड के आरोही विद्यालय नाथूसरी चौपटा एवं सभी राजकीय उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में  कार्यरत कुल 122 अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रशिक्षण लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए सीखी गई बातों का जरिए अध्यापक विद्यार्थियों का उचित तरीके से मार्गदर्शन करने में सफल साबित होंगे।
-डा. विनोद कुमार भट्टू, जिला नोडल अधिकारी, किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम, सिरसा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices