थाना शहर पुलिस ने नशा तस्करी के 06 साल पुराने मामले में अदालत से गैरहाजिर आरोपी को गिरफ्तारी वारंट पर काबू कर भेजा जेल
डबवाली पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में अदालत से गैरहाजिर आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर पुलिस ने एनडीपीएस के एक 06 साल पुराने मामले में अदालत से गैरहाजिर रहने वाले आरोपी को मंडी डबवाली को काबू कर जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना शहर नि. अनिल कुमार ने बताया आरोपी की पहचान सुनील कुमार उर्फ सोनू पुत्र लीलाधर निवासी मंडी डबवाली के रूप में हुई है । आरोपी अभियोग न. 15/2019 एनडीपीएस एक्ट थाना शहर में डबवाली माननीय अदालत सिरसा से गैर हाजिर चल रहा था । जिसके खिलाफ अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था । जो आरोपी सुनील कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया । जो आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया ।