Home » देश » एसडीएम अर्पित संगल ने किया मंडी का निरीक्षण, धान खरीद व उठान का लिया जायजा

एसडीएम अर्पित संगल ने किया मंडी का निरीक्षण, धान खरीद व उठान का लिया जायजा

Facebook
Twitter
WhatsApp
10 Views

डबवाली उपमंडल के एसडीएम अर्पित संगल ने बुधवार को स्थानीय अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान खरीद और उठान कार्य की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कहा कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में धान की खरीद के साथ-साथ उठान का कार्य भी समय पर किया जाए ताकि मंडी में अव्यवस्था की स्थिति न हो।
एसडीएम अर्पित संगल ने मंडी परिसर में पेयजल, बिजली व्यवस्था और साफ-सफाई की स्थिति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी मूलभूत व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं।
उन्होंने कहा कि फसल खरीद या उठान कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे समन्वय बनाकर किसानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाएं, ताकि खरीद सीजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके। इस अवसर पर मार्केट कमेटी सचिव सुनील कुमार, ख्याली राम और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से राजदीप सिंह भी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन: 01 से 02
————-
राज्य स्तरीय महिला पुरस्कारों के लिए सिफारिशें आमंत्रित : उप निदेशक डा. दर्शना सिंह
-ब्लॉक में सीडीपीओ कार्यालय में 16 दिसंबर तक आवेदन होंगे जमा
सिरसा, 15 अक्टूबर।
हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए 16 दिसंबर तक सिफारिशें आमंत्रित की गई हैं। इन पुरस्कारों के लिए आवेदन के लिए आवेदक अपना संपूर्ण बायोडाटा सहित संबंधित ब्लॉक के महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय में 16 दिसंबर तक जमा करवाएं ताकि आगामी प्रक्रिया की जा सकें।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं उप निदेशक डा. दर्शना सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है और यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को प्रदान किए जाते हैं। इन पुरस्कारों में इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत 1 लाख 50 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, वुमेन आउटस्टेंडिंग अचीवर्स पुरस्कार के तहत 51 हजार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
उन्होंने बताया कि एएनएम/नर्स/महिला एमपीएचडब्ल्यू, साक्षर महिला समूह सदस्य, सरकारी कर्मचारी पुरस्कार, सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार, महिला उद्यमी पुरस्कार, स्त्री शक्ति पुरस्कार, आंगनवाडी वर्कर पुरस्कार के तहत क्रमश: 21 हजार रूपये व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इन पुरस्कारों के लिए आवेदन के लिए आवेदक अपना संपूर्ण बॉयोडाटा सहित संबंधित ब्लॉक के महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय में 16 दिसंबर तक जमा करवाएं। इन पुरस्कारों के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट डॅब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटडब्ल्यूसीडीएचआरवाईडॉटजीओवीडॉटइन पर देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices