12 Views
जिला पुलिस सिरसा द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त विशेष अभियान के अंतर्गत थाना ङीग पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अभियोग संख्या 231 दिनांक 13.10.2025 धारा 15B/61/85 एनडीपीएस एक्ट BNS ङीग में वांछित नशा सप्लायर आरोपी राजीव पुत्र सोहनलाल वासी ढाणी ङिग रोङ सिरसा को गिरफ्तार किया है । इस अभियोग मे 9 किलो 90 ग्राम डोडा पोस्त बरामद की गई थी । जिसने पुछताछ पर स्वीकार किया कि मेने कुछ डोडा पोस्त आरोपी सुनिल कुमार पुत्र कृष्ण वासी मोचीवाली जिला सिरसा को बेची थी । आरोपी को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेजा जाएगा ।
सिरसा पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशा तस्करी या नशीले पदार्थों से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत
पुलिस को दें। पुलिस का नशा मुक्त सिरसा बनाने का अभियान लगातार जारी रहेगा
Post Views: 10