राजकीय महाविद्यालय कालांवाली के स्टाफ सचिव प्रोफेसर राम लाल बलजोत ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग, पंचकुला, हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार डॉ.दिलराज सिंह को प्राचार्य पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. दिलराज सिंह ने बतौर सहायक प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय टोहाना में 2001में नियुक्त किया गया था। इसके तुरंत बाद राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा में सेवाएं शुरू कर दी। 2007 से अम्बेडकर महाविद्यालय मंडी डबवाली में सेवाएं दे रहे हैं बीच में एक लिए वर्ष पंजाब में अपनी सेवाएं दी हैं।इस नियुक्ति पर अंबेडकर महाविद्यालय मंडी डबवाली के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह सहित स्टाफ डॉ उषा भाटी, डॉ अंजलि , डॉ. शन्नो सदस्यों डॉ. प्रदीप बिश्नोई,डॉ. अंजू गोयल, डॉ. दीपक राज ,राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा से डॉ. गुरनाम सिंह, डॉ.सुरेंद्र सिंह, प्रोफेसर सुनील कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। नवनियुक्त प्राचार्य डॉ.दिलराज सिंह अपनी धर्मपत्नी कंवलप्रीत कौर व माता सुखपाल कौर के साथ महाविद्यालय कालांवाली पहुंचने पर महाविद्यालय कालांवाली के पूर्व कार्यकारी प्राचार्य जसपाल सिंह एवं प्रोफेसर राम लाल बलजोत सहित स्टाफ सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. दिलराज सिंह ने महाविद्यालय कालांवाली को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने प्रण लिया।