जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा स्थानीय बाल भवन में बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को हैंडराइटिंग प्रतियोगिता के तीसरे चरण, क्ले मॉडलिंग के प्रथम व द्वितीय समूह तथा स्कैचिंग ऑन द स्पॉट के तृतीय समूह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल और सभी जजों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने कहा कि वीरवार को आयोजित प्रतियोगिताओं में 260 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बाल भवन का यह मंच भविष्य में बच्चों को सार्थक सीख देने के साथ उनकी सफलता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और प्रत्येक बच्चे को अपनी प्रतिभा दिखाने का बराबर अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में स्कूल अध्यापक मोनिका, आईना, अमन रहेजा, अंशु सहित बाल भवन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।