Home » देश » विभाग की छवि को खराब करने का प्रयास असहनीय: सांझा मोर्चा

विभाग की छवि को खराब करने का प्रयास असहनीय: सांझा मोर्चा

Facebook
Twitter
WhatsApp
7 Views

सिरसा। सिरसा डिपो में सांझा मोर्चा की मीटिंग बुलाई गई, जिसमें डिपो में व्याप्त समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। सांझा मोर्चा से रिछपाल सिंह, सतबीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप पांवड़ा, चमन स्वामी, कुलविंद्र, विकास, सुरेंद्र निराणिया, बिटु रुंडला, लादुराम ने संयुक्त रूप से बताया कि  इस दौरान सामने आया कि मीडिया में सिरसा डिपो में पेड़ काटने की बात कहकर विभाग को बदनाम करने का प्रयास किया गया। इस मुद्दे को लेकर सांझा मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल महाप्रबंधक से मिला और समस्या से अवगत करवाया। महाप्रबंधक ने तुरंत बिजली निगम के एसडीओ को मौके पर बुलाया और कुछ जंगली कीकर जो बार-बार बिजली की दिक्कत आती थी और कुछ जगह पर करंट भी आ रहा था, जिससे विभाग के कर्मचारियों की हानि भी हो सकती थी। इसलिए पुरानी कर्मशाला की सफाई करवाने का विचार किया गया था, जो बिना किसी विभाग के खर्च पर करवाई जा रही थी। यह सब दीपावली के त्योहार को लेकर किया जा रहा था, लेकिन कुछ लोगों ने विभाग की छवि खराब करने की कोशिश की, जिसका सांझा मोर्चा विरोध करता है। उन्होंने बताया कि दीपावली के त्योहार पर वर्कशॉप के आसपास पटाखों से झाड़-झंखाड़ में आग न लगे, इस बाबत सफाई करवाई जा रही थी। और तो और कंडम बसें भी यहां खड़ी रहती है, जिससे बड़ा नुकसान भी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices