सिरसा। दीपावली के पावन अवसर पर हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में, समाज के चौथे स्तंभ यानी पत्रकारों के अमूल्य योगदान को सम्मानित किया गया। हिसार रोड स्थित रॉयल हवेली में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और समाजसेवी मनीष सिंगला व लक्ष्य सिंगला ने पत्रकारों को सम्मानित किया। प्रोफेसर गणेशी लाल ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना है। यह लोग अपनी दिवाली का त्याग करके समाज की हर महत्वपूर्ण खबर को हम तक पहुंचाते हैं। इनका सम्मान करना किसी पूजा से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना में हर व्यक्ति का सम्मान निहित है, और पत्रकार उसी भावना के प्रतीक हैं जो हर वर्ग की आवाज़ को मुखर करते हैं।
ट्रस्ट के प्रधान और समाजसेवी मनीष सिंगला ने सभी सम्मानित पत्रकारों का स्वागत करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा, “मेरे लिए ये सभी पत्रकार मेरे परिवार का हिस्सा हैं और ये मेरे शहर के असली नायक हैं। हारे का सहारा ट्रस्ट हर वर्ष इस पावन मौके पर पत्रकारों को सम्मानित करके अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता है। मनीष सिंगला ने कहा कि यह सब कार्यक्रम उनकी स्वर्गीय माँ सुशीला देवी के आशीर्वाद से संपन्न हो रहा हैं। दीपावली रोशनी का त्योहार है, और इन पत्रकारों के श्रम से ही हमारे समाज में सत्य और जागरूकता की रोशनी बनी रहती है। उनके योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि समाज में पत्रकारों के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना अवश्य होनी चाहिए, क्योंकि इनका कार्य लोकतंत्र के लिए अनमोल है। प्रो. गणेशी लाल और मनीष सिंगला ने अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर सभी सम्मानित पत्रकारों के साथ भोजन भी ग्रहण किया, जिससे पूरे माहौल में आत्मीयता और उल्लास भर गया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार आरके भारद्वाज व भूपेन्द्र पन्नीवालिया ने समस्त पत्रकारों की तरफ़ से सिंगला परिवार का इस आयोजन के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर समस्त पत्रकारों के अतिरिक्त प्रो गणेशी लाल के निजी सचिव हरपिंदर शर्मा, योगेश बिज़ारनिया, जसविंदर पिंकी, पूर्व पार्षद कौशल्या वर्मा, जेपिका तागड़ा, मुस्कान प्रजापति इत्यादि मौजूद थे ।