Home » देश » राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न

राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न 

Facebook
Twitter
WhatsApp
7 Views
राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में प्राचार्य डॉ शत्रुजीत सिंह की अध्यक्षता व सांस्कृतिक समिति संयोजक एवं संगीत विभागाध्यक्ष डा. यादविंदर सिंह के संयोजन में आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी प्रोफेसर मोनिका गिल ने बताया कि  प्रतिभा खोज प्रतियोगिता एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा उजागर करने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है इसलिए इस अवसर का लाभ अवश्य ही उठाया जाना चाहिए।राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में राजकीय कन्या महविद्यालय रानियाँ व जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी सिरसा व प्राचार्य डा. बी. एस. भोला ने मुख्यातिथि के तौर पर अपने संबोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से ही विद्यार्थी की प्रतिभा निखरती है और उनका व्यक्तित्व संवरता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत विभाग द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ। तत्पश्चात डा. विक्रमजीत सिंह ने मुख्यातिथि डा. बी. एस. भोला सिंह का परिचय देते हुए उपस्थितजन का स्वागत किया। आयोजित प्रतियोगिता में  इंग्लिश वाग्मिता रेखा, स्नेहा, कृतिका ;  हिंदी वाग्मिता में तनु, रमनदीप कौर, प्रिय रानी;  गायन में  अरपिंदर, कल्पना, जसप्रीत ; क्विज में  नंदिनी व रेखा, कामिनी व दीपिका, निकिता व कुमकुम; फोटोग्राफी में भूमिका, महक, रिद्धि पेंटिंग में एकता रानी, तनु बाला, हरप्रीत कौर,  कार्टूनिंग में तनु बाला, हरप्रीत कौर   संगीत वादन में अरपिंदर, रिया, कोमल;  वीडियोग्राफी में जैस्मीन, स्नेहा, निधि   पंजाबी नृत्य में संध्या,कमलदीप, राशी, ;   हरियानवी नृत्य में सरीना, निशा, तमन्ना ;  कंटेम्प्ररी नृत्य नियति एंव ग्रुप, अर्शिता एंव ग्रुप, पलक एंव ग्रुप    क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया।
सांस्कृतिक समिति संयोजक डा. यादविंदर सिंह ने इस प्रतिभा खोज प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए समस्त महाविद्यालय परिवार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रतिभागी छात्राओं की प्रतिभा की विशेष सराहना करते हुए कहा कि छात्राओं को इस प्रकार प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए  | इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉ शत्रुजीत सिंह ने कहा कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिताएं विद्यार्थी की प्रतिभा को खोजने, निखारने व उसे दक्ष बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी विशेष रूचि लें। उन्होंने इस सार्थक व सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति को धन्यवाद किया |
इस आयोजन को सफल बनाने में डा. विक्रमजीत सिंह, प्रो. मोनिका गिल, डॉ. किरण बाला,  डा. दशरथ, डा. रुपिंदर कौर, प्रो. अंकिता मोंगा, प्रो. संदीप कुमार, प्रो सत्यपाल, प्रो रविंदर,  प्रो. यादविंदर सिंह, प्रो. सतपाल, डा. मनीषा, डा. निर्मला, प्रो. कपिल कुमार सैनी, प्रो. किरण, प्रो. मुकेश सुथार, प्रो. अशोक कुमार,  पूजा सचदेवा,  बलजीत सिंह सहायक, अंकुश मेहता, सुमित शर्मा, ललित कुमार, तबला वादक मनोहर लाल, ओम प्रकाश, सेवा दार, विनोद कुमार सेवा दार , रीतू रानी सेवादार, व प्रोमिला रानी  ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज़ करवाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices