6 Views
आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा हरियाणा के तत्वावधान में चल रहे वैदिक संस्कार पुण्य मास के अंतर्गत माता पुन्ना देवी डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कालांवाली में आदरणीय प्रधानाचार्या श्रीमती कविता शर्मा जी के मार्गदर्शन में ‘युवा सेवा प्रकल्प’ के अंतर्गत विद्यार्थियों ने समाज सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने ‘सह नौ भुनक्तु’ (अर्थात् — हम सब मिलकर सबका कल्याण करें) के भाव को जीवन में उतारते हुए भाई कन्हैया लाल आश्रम सिरसा में जरूरतमंदों के लिए अनाज, , फल, दैनिक उपयोग की सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ दान स्वरूप प्रदान कीं। इस सेवा कार्य में भाग लेकर बच्चों के मन में सेवा, संवेदना, कृतज्ञता और करुणा की भावनाएँ जाग्रत हुईं। उन्होंने अनुभव किया कि किसी जरूरतमंद की सहायता करना ही जीवन का सबसे बड़ा धर्म है। यह कार्य न केवल मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करता है, बल्कि बच्चों में त्याग और सहानुभूति की भावना को भी प्रबल बनाता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया जी ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को वेदिक संस्कृति और मानवता के आदर्शों से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि सच्चा धर्म दूसरों की पीड़ा को समझना और उनकी सहायता करना है।”कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सेवा, सहयोग और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करना था, जो कि विद्यालय के वैदिक आदर्शों का मूल आधार है।
Post Views: 5