7 Views
जिला पुलिस सिरसा द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त विशेष अभियान के अंतर्गत थाना नाथुसरी चोपटा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अभियोग संख्या 87 दिनांक 03.05.2025 धारा 15C/61/85 एनडीपीएस एक्ट BNS थाना नाथुसरी चोपटा में वांछित नशा सप्लायर आरोपी सेतान सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह वासी ख़बढियाना जिला नागौर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है । इस अभियोग मे 55 किलो 42 ग्राम डोडा पोस्त बरामद की गई थी । जिन्होने पुछताछ पर स्वीकार किया कि हमने कुछ डोडा पोस्त तीन आरोपियों अमित पुत्र प्रताप सिंह निवासी चूली कला जिला हिसार,दिनेश कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र, लीलाधर उर्फ औमा पुत्र हनुमानाराम वासियान गुन्दुसर, जिला चुरु (राजस्थान ) को बेची थी । आरोपी को आज पेश अदालत करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है!रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर डोडा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी और उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सिरसा पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशा तस्करी या नशीले पदार्थों से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का नशा मुक्त सिरसा बनाने का अभियान लगातार जारी रहेगा
Post Views: 6