अपने निजी कोष से बार एसोसिएशन को दी 12 लाख रुपए की राशि
सिरसा। जिला बार एसोसिएशन की ओर से गोल्डन जुबली कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री मनजिंद्र सिंह सिरसा व जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत जिंदिया ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन केअध्यक्ष चौधरी गंगाराम ढाका ने की। जिला बार एसोसिएशन की ओर से दोनों मुख्यातिथियों का बुक्के भेंट कर स्वागत किया गया।
इस माके पर मनजिंद्र सिंह सिरसा ने कहा कि अधिवक्ता हमें सिर्फ न्याय नहीं दिलाते, बल्कि समाज को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाते हैं। इस दौरान न्याय प्रणाली और लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़े अनेक मुद्दों पर बातचीत हुई। उन्होंने अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि वे किसी भी पीडि़त व्यक्ति को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में काम करें। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत जिंदिया ने सभी अधिवक्ताओं को गोल्डन जुबली कार्यक्रम की बधाई दी और न्याय प्रक्रिया के साथ-साथ समाजसेवा की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित भी किया गया। मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री मनजिंद्र सिंह सिरसा ने अपने निजी कोष से 12 लाख रुपए की राशि सहयोग स्वरूप जिला बार एसोसिएशन को भेंट की। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, जिला बार एसोसिएशन के उपप्रधान केवल कंबोज, अनुज गनेरीवाला, सचिव हरदीप सिंह सिद्धू, सीनियर अधिवक्ता रमेश मेहता, दयाल सिंह धंजू, अनिल गुप्ता, आरपी शर्मा, बीके दिवाकर, भूपेंद्र कौर नागपाल सहसचिव, चंद्र रेखा, सुनीता वर्मा, ममता बांगा सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।