दीपावली पर्व पर सुरक्षा को लेकर नगर पालिका हुई सक्रिय, अध्यक्ष झोरड़ बोले – “जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई”
दीपावली त्योहार नजदीक आते ही कालांवाली नगर पालिका प्रशासन हरकत में आ गया है। सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष महेश झोरड़ ने नगरपालिका टीम के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर पटाखों की स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टाल लगाने वालों को सुरक्षा नियमों की पालना करने के सख्त निर्देश दिए और आग लगने की स्थिति में सतर्क रहने की अपील की।
अध्यक्ष झोरड़ ने टैक्सी स्टैंड, पुरानी मंडी रोड और खुहवाला बाजार इलाके में लगाए जा रहे पटाखों के अस्थाई स्टॉल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगरपालिका सचिव, फायर विभाग के कर्मचारी और नगर परिषद के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
—
🔸 सुरक्षा इंतज़ामों पर दिया जोर
निरीक्षण के दौरान झोरड़ ने कहा कि “दीपावली खुशियों का पर्व है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है।” उन्होंने सभी दुकानदारों को कहा कि वे पटाखों के आसपास ज्वलनशील पदार्थ न रखें, बालक-बच्चों को बिना निगरानी के पटाखा न बेचें और फायर सिलेंडर व रेत के ड्रम अनिवार्य रूप से रखें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पटाखों की बिक्री केवल लाइसेंसधारी विक्रेताओं को ही करने की अनुमति है। बिना अनुमति स्टाल लगाने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।
—
🔸 बिना लाइसेंस बिक्री पर होगी कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष झोरड़ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कहीं भी अवैध रूप से पटाखों का भंडारण या बिक्री होती है तो तुरंत रिपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि लाइसेंस के बिना पटाखा बेचने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार प्रशासन की ओर से निर्धारित तीन जगहों — टैक्सी स्टैंड, पुरानी मंडी रोड और बस स्टैंड के समीप मैदान — में ही पटाखों की स्टालें लगाई जाएंगी। इन स्थानों पर फायर ब्रिगेड वाहन और मेडिकल टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है।
—
🔸 झोरड़ बोले — “जनता की सुरक्षा सर्वोपरि”
पत्रकारों से बातचीत में अध्यक्ष महेश झोरड़ ने कहा कि दीपावली पर्व पर लोगों को सुरक्षा के साथ उत्सव मनाना चाहिए। उन्होंने कहा,
> “हमारी नगरपालिका जनता की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दुकानदार नियमों का पालन करें और नागरिक भी सुरक्षा का ध्यान रखें।”
उन्होंने कहा कि प्रशासन और नगरपालिका दोनों मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि दीपावली का पर्व बिना किसी हादसे के शांतिपूर्वक संपन्न हो।
🔸 फायर विभाग को भी किया अलर्ट
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने फायर विभाग को भी हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके अलावा शहर में बने अस्थायी पटाखा बाजारों में बिजली के कनेक्शन अस्थायी और सुरक्षित ढंग से लगाए जाएं।
🔸 जनता से की अपील
अध्यक्ष झोरड़ ने अंत में नागरिकों से अपील की कि वे कम प्रदूषण वाले पटाखों का उपयोग करें, बच्चों को अकेला पटाखा न छोड़ें और सुरक्षित स्थान पर ही आतिशबाज़ी करें। उन्होंने कहा कि दीपावली की खुशियों में किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए सभी को जिम्मेदारी निभानी चाहिए।