Home » देश » सभी थाना प्रबंधकों को पैदल गश्त व सघन चैकिंग के दिए निर्देश!

सभी थाना प्रबंधकों को पैदल गश्त व सघन चैकिंग के दिए निर्देश!

Facebook
Twitter
WhatsApp
7 Views
पुलिस अधीक्षक सिरसा के निर्देश पर पुलिस हुई सतर्क —
आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए सिरसा पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा तैयारियों को और मजबूत कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सिरसा डॉ. मयंक गुप्ता के दिशा-निर्देशानुसार जिले के सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों एवं पुलिस अधिकारियों को पैदल गश्त (फुट पेट्रोलिंग) और सघन चैकिंग अभियान चलाने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं।
त्योहारों के दौरान बाजारों, धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्किंग स्थलों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज जैसे पर्वों के अवसर पर लोगों की भारी भीड़ रहती है, ऐसे में सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित की जाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी थाना सीमा में रोजाना शाम के समय पैदल गश्त करें ताकि जनता में पुलिस की उपस्थिति महसूस हो और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि पर तुरंत अंकुश लगाया जा सके। साथ ही, संदिग्ध व्यक्तियों, बगैर नंबर प्लेट वाहनों, छोड़े गए बैग या सामान आदि पर विशेष निगरानी रखी जाए।
उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के बाजारों, मुख्य मार्गों, बैंकों, एटीएम और सुनार बाजारों में अचानक चैकिंग अभियान चलाएं तथा स्थानीय दुकानदारों, व्यापारी संघों और सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय बनाकर शांति और सौहार्द का वातावरण सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देश दिए कि पुलिस कर्मी गश्त के दौरान महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें और महिला पुलिस कर्मियों की टीम बाजारों और धार्मिक स्थलों पर तैनात की जाए ताकि महिलाएं निडर होकर खरीदारी कर सकें। साथ ही, ट्रैफिक पुलिस को भी सख्त हिदायत दी गई है कि यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखें और किसी भी प्रकार का जाम या अव्यवस्था न होने दें।
      पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थाना क्षेत्र में रात्रि के समय नाकाबंदी पॉइंट्स बनाए जाएंगे तथा संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी व्यक्ति को माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 या नजदीकी थाना/चौकी को दें। जनता के सहयोग से ही पुलिस बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर सकती है। त्योहारों की भीड़ में पुलिस का यह पैदल गश्त अभियान न केवल अपराधों पर अंकुश लगाएगा, बल्कि आमजन में सुरक्षा का भाव भी मजबूत करेगा।
 सिरसा पुलिस का उद्देश्य है कि हर नागरिक “सुरक्षित वातावरण में त्योहार मनाए, खुशियाँ साझा करे और कानून का सम्मान करे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices