एमयूएन जैसे आयोजन विद्यार्थियों को विश्व नागरिक के रूप में सोचने की प्रेरणा देते हैं: प्रो. विरेंद्र चौहान
सिरसा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिरसा में शनिवार से दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन्स-2025 सम्मेलन का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, वक्तृत्व-कौशल तथा वैश्विक दृष्टिकोण के विकास के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दो दिवसीय रहेगा। इस अवसर पर हरियाणा ग्रंथ अकादमी के अध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में तथा राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के प्राचार्य प्रोफेसर शत्रुजीत सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। विद्यालय की प्राचार्या डा. राम दहिया ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आए हुए अतिथियों का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के पावन संस्कार से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय नृत्य ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। एमयूएन-2025 का संचालन एडवाइजऱ दीक्षांत एवं संयुक्त सचिव वैंसी फर्नांडिस के निर्देशन में किया जा रहा है। एक्जीक्यूटिव बोर्ड के दस सदस्यों ने अपनी दक्षता और समर्पण से इस आयोजन को अनुशासित एवं प्रेरणादायी स्वरूप प्रदान किया। इस वर्ष के सम्मेलन में कुल पांच समितियां कार्यरत हैं, जिनमें संयुक्त राष्ट्र महासभा, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, मानवाधिकार परिषद, संयुक्त राष्ट्र महिला परिषद, ऑल इंडिया पॉलिटिकल पार्टीज़ मीट शामिल हैं।
विद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 200 छात्र-छात्राएं इन समितियों में भाग लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, मानवाधिकार, वैश्विक शांति एवं समानता पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि एमयूएन जैसे आयोजन विद्यार्थियों को विश्व नागरिक के रूप में सोचने की प्रेरणा देते हैं। संयुक्त राष्ट्र संगठन विश्व शांति और एकता का प्रतीक है और हमें इसी भावना को आगे बढ़ाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शत्रुजीत सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कृ श्यह सम्मेलन युवाओं के अंदर नेतृत्वए तर्कशक्ति और संवाद की परिपक्वता विकसित करता है। ऐसे आयोजन ही आने वाले भारत के सशक्त नागरिकों का निर्माण करते हैं। विद्यालय प्राचार्या डा. राम दहिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि डीपीएस सिरसा सदैव अपने विद्यार्थियों को जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने हेतु प्रयत्नशील है। एमयूएन-2025 विद्यार्थियों के व्यक्तित्व, चिंतन और आत्मविश्वास में अभूतपूर्व वृद्धि करेगा। कार्यक्रम संयोजिका ने सभी अतिथियों, सहभागियों एवं आयोजन दल का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आज शाम इस कार्यक्रम में डांडिया नृत्य के माध्यम से प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे तथा कल इस आयोजन का समापन सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। आज का यह शुभारंभ केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संवाद, विचार और सहयोग के उस दीप का प्रज्ज्वलन है, जो आने वाले कल के नेतृत्व को आलोकित करेगा।