अपराधियों के हौसले पस्त करती डबवाली पुलिस का संवेदनशील चरित्र
डबवाली पुलिस की इस अनूठी पहल को मिली आमजन की भरपूर सराहना
पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमती निकिता खट्टर आईपीएस के नेतृत्व में डबवाली पुलिस जहां आमजन को सुरक्षित परिवेश प्रदान करने के लिए अपराधियों के नापाक इरादों पर पानी फेरती हुई उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है । वहीं असहाय व जरूरतमंद लोगों के साथ पुलिस का सुरक्षात्मक व संवेदनशील चरित्र पेश करते हुए नई मिसाल कायम कर रही है । दीपावली का यह त्योहार हर्षोल्लास व सुरक्षित तरीके से मनाया जाए इसके लिए डबवाली पुलिस ने क्षेत्र में हॉटस्पॉट स्थानों पर राइडर, पीसीआर व पैदल गश्त के माध्यम से पुलिस जवानों द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है । जनता को किसी भी तरह से असुरक्षा का एहसास ना हो इसके लिए सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं ।
पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओपी सिंह की प्रेरणा से प्रेरित पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में डबवाली पुलिस द्वारा डबवाली वासियों को दीपावली पर्व की बधाई देने व उनकी खुशियों में शामिल होने की अनूठी पहल शुरू की गई है । जिसके तहत आज पुलिस जिला डबवाली के थाना और चौकी इंचार्जों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अनाथ, बेसहारा और जरूरतमंद परिवारों से मिलकर मिठाइयां वितरित कीं और उनके साथ दीपावली की खुशियां साझा कर सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया । सभी खुश होकर सुरक्षित तरीके से दीपावली को यह त्योहार मनाएं यही डबवाली पुलिस का प्रथम लक्ष्य है ।
इसी पहल के साथ प्रबंधक महिला थाना उप नि.कमला देवी व प्रबंधक थाना सदर डबवाली अपनी टीम के साथ मंडी डबवाली के शिव शक्ति अनाथ आश्रम में पहुंचे । उन्होंने वहां मौजूद सभी आश्रितों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी और उन्हें मिठाइयां व कपड़े वितरित कर उनके साथ दीपावली की खुशियां साझा की । इस दौरान महिला थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर झुग्गी-झोपड़ियों में बच्चों को मिठाइयां वितरित की गई । इसी तरह प्रबंधक थाना औढ़ा महिला निं कमलेश रानी ने अपनी टीम के साथ औढ़ा में झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर उन्हें मिठाइयां वितरित की और उन्हें दीपावली की बधाई दी । इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रबंधक थाना सदर ने अपनी टीम के साथ नंदीशाला डबवाली में पहुंचकर गौवंश को चारा डाल कर दीपावली की खुशियां साझा की । इसी पहल को आगे ले जाते हुए प्रभारी चौकी चौटाला उप नि. आनन्द कुमार ने अपनी टीम के साथ गांव अबूबशहर व चौटाला में झुग्गी झोपड़ी में निवास कर रहे परिवारों से मुलाकात कर उन्हें मिठाइयां बांटते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ समाज सेवा भी पुलिस की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है ।